पीएम मोदी की ओर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे: बिहार बीजेपी अध्यक्ष

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 नवम्बर 2017, 09:12 AM (IST)

पटना। बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय ने एक कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है। गौरतलब है कि नित्यानंद राय उजियारपुर से लोकसभा सांसद भी हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पीएम मोदी पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। नित्यानंद राय वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित कर थे। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे। राय ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की मां ने खाना परोसने का काम किया।

उन्होंने कहा कि आज उस परिस्थिति से उठकर वो देश के पीएम बने हैं। राय ने कहा कि इस बात का स्वाभिमान होना चाहिए कि एक गरीब का बेटा पीएम बना है और हर व्यक्ति को इसकी इज्जत करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ओर उठने वाली उंगली और हाथ को हम सब मिलकर तोड देंगे और जरूरत पडी तो उस हाथ को काट भी देंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई बडे नेता मौजूद थे। जब मीडिया ने नित्यानंद राय से उनके बयान को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हाथ काटने की बात मुहावरे के रूप में कही थी। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड कर नहीं देखा जाए।

बयान पर लालू ने किया पलटवार:
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के इस बयान पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी किस बात पर गर्व कर रही है। लालू ने कहा कि बीजेपी के पास गर्व करने लायक कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें - 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम