इस मामले में 7वें स्थान पर आई धवन-राहुल की जोड़ी, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 19 नवम्बर 2017, 5:12 PM (IST)

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में सीरीज के पहले टेस्ट में भारत वापसी करने में सफल रहा। पहली पारी में सिर्फ 172 रन पर सिमटने वाली टीम इंडिया को दूसरी पारी में शिखर धवन और लोकेश राहुल ने जोरदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े। यह भारत की ओर से दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए सातवीं सबसे बड़ी साझेदारी है।

अब हम नजर डालेंगे भारत की ओर से पहले विकेट के लिए दूसरी पारी में की गई सबसे बड़ी 5 साझेदारियों पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चेतन चौहान-सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 30 अगस्त 1979
कहां : द ओवल
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी : चौथी
साझेदारी : 213 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

विजय मर्चेंट-सैय्यद मुश्ताक अली

टेस्ट कब से शुरू : 25 जुलाई 1936
कहां : मैनचेस्टर
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी : तीसरी
साझेदारी : 203 रन
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

चेतन चौहान-सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 27 अक्टूबर 1978
कहां : लाहौर
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी : तीसरी
साझेदारी : 192 रन
नतीजा : पाकिस्तान 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

गौतम गंभीर-वीरेंद्र सहवाग

टेस्ट कब से शुरू : 17 अक्टूबर 2008
कहां : मोहाली
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी : तीसरी
साझेदारी : 182 रन
नतीजा : भारत 320 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

अंशुमान गायकवाड-सुनील गावसकर

टेस्ट कब से शुरू : 14 सितंबर 1983
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी : तीसरी
साझेदारी : नाबाद 176 रन
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद