भारतीय लडक़ी की फोटो के साथ छेड़छाड़, पाक डिफेंस का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 11:15 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत की एक बेटी की तस्वीर के साथ छेडख़ानी करना पाकिस्तान को काफी महंगा पड़ गया है। लडक़ी की शिकायत के बाद पाकिस्तान डिफेंस नाम का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल ने कवलप्रीत कौर नाम की एक भारतीय छात्रा की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर भारत की छवि को धूमिल करने की कोशिश की थी। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रनेता कवलप्रीत कौर ने 27 जून को एक तस्वीर पोस्ट की थी। कौर ने भारत में हो रही मॉब लिन्चिंग की घटनाओं पर चले नॉट इन माय नेम अभियान में हिस्सा लेते हुए दिल्ली की जामा मस्जिद से अपनी तस्वीर पोस्ट की थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय की इस छात्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से हाथों में प्लेकार्ड लिए हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी। कवलप्रीत के हाथ में जो प्लेकार्ड है, उसमें लिखा है कि वह भारतीय नागरिक होने के नाते देश के धर्मनिरपेश ढांचे और संविधान के पक्ष में खड़ी हैं और मुस्लिमों की सांप्रदायिक मॉब लिन्चिंग के खिलाफ हैं। पाकिस्तान डिफेंस के ट्विटर हैंडल ने कवलप्रीत की इसी तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इसमें कवलप्रीत के हाथों का प्लेकार्ड और उसका संदेश ही बदल डाला।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस तस्वीर में कवलप्रीत के हाथों में जो प्लेकार्ड दिखाया गया उसमें लिखा गया कि मैं भारतीय हूं लेकिन मुझे भारत से नफरत है, क्योंकि यह औपनिवेशिक इकाई है जिसने नागालैंड, कश्मीर, मणिपुर आदि राज्यों पर कब्जा किया है। कवलप्रीत को जैसे ही इस बात की जानकारी होने पर उसने ट्वीट कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। ट्विटर ने पाकिस्तान डिफेंस नाम के पेज को रिपोर्ट करने की अपील की और बाद ट्विटर ने इस पेज को सस्पेंड कर दिया है।

ये भी पढ़ें - गोवा में नाइट ट्यूरिज्म में रहती है शांति, आखिर क्यों...