लूट और वाहन चोरी करने वाली गैंग के बदमाश गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 11:04 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई कर लूट और वाहन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की 6 मोटरसाइकिलें व लूट के 14 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपी चोरी की बाइक पर नंबर बदलकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे।

डीसीपी नॉर्थ सत्येन्द्र सिंह के मुताबिक शहर की तंग गलियों में राहगीरों से लूटपाट कर फरार होने वाले बाइक सवार बदमाशों को पकड़ने के लिए आरपीएस राजेश मील के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। इस दौरान पुलिस ने एक बाइक पर तीन संदिग्ध युवक घूमते देखे। पुलिस ने उनको रोकना चाहा तो वे नाकाबंदी तोड़कर भागने लगे।

संजय सर्किल व नाहरगढ़ पुलिस दल ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं, जो शहर में चोरी व लूट की वारदातें करते हैं। पुलिस ने वाहन चोरी व मोबाइल लूट के मामले में इन तीनों चेतन सैनी उर्फ लाला निवासी शास्त्री नगर, राजा सैनी निवासी नाहरगढ़ व अजय शर्मा निवासी नाहरगढ़ को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर चोरी की छह मोटरसाइकिलें व राहगीरों से लूटे गए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपियो ने पुलिस को बताया कि वे बाइक चोरी करने के बाद उसके नंबर बदलकर लूट की वारदातें करते और अपने ही घरों मे छिप जाते थे। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा वाहन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इस गिरोह से शहर की अन्य चोरी व लूट की वारदातें खुलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे