दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले NCA में लग सकता है भारत का शिविर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 6:52 PM (IST)

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) कंडीशनिंग कैम्प में हिस्सा ले सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले, हम एनसीए में भारतीय क्रिकेट टीम का कंडीशनिंग कैम्प लगा सकते हैं। भारत दक्षिण अफ्रीका में तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा।

दौरे की शुरुआत पांच जनवरी से केपटाउन में होगी। यह शिविर एक सप्ताह का हो सकता है। फिलहाल भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट, तीन मैच की वनडे और तीन मैच की ही टी20 सीरीज खेलनी है। फैंस को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे