पुनर्मूल्यांकन परिणाम में गड़बड़ी पर छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 6:14 PM (IST)

करौली। राजकीय महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत छात्र के पुनर्मूल्यांकन परिणाम में गड़बड़ी को लेकर महाविद्यालय के छात्रों ने प्रदर्शन किया और महाविद्यालय के गेट पर कोटा यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि छात्र राजेंद्र मीणा के गणित विषय में नंबर कम आने पर उसने पुनः मूल्यांकन के लिए आवेदन किया। इस दौरान उसके दो 2 अंक बढ़ा दिए गए, लेकिन जब छात्र राजेंद्र ने आरटीआई के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका की कॉपी निकलवाई तो उसमें कई अनियमिताएं सामने आईं। छात्र के कई प्रश्न के उत्तर जांचे ही नहीं गए थे। पुनर्मूल्यांकन के नंबर कॉपी में नहीं बढ़ाए और सीधे अंकतालिका में बढ़ा दिए।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

छात्रों ने कहा कि इससे यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले व्याख्याताओं और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान