पहली बार होगी त्रिकोणीय T20 सीरीज, श्रीलंका में खेलेंगे भारत और...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 5:48 PM (IST)

कोलंबो। टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन देशों के बीच त्रिकोणीय सीरीज का आयोजन होगा। इसकी मेजबानी श्रीलंका करेगा। इसमें श्रीलंका के अलावा भारत और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा लेंगी। यह सीरीज अगले साल मार्च में श्रीलंका की आजादी के 70 वर्ष का जश्न मनाने के उपलक्ष्य में होगी।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने बताया कि 8 से 20 मार्च तक कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में सात मैच खेले जाएंगे। हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच में भिडेगी। सीरीज को निदास ट्रॉफी नाम दिया गया है, जो श्रीलंका बोर्ड के 70 वर्ष पूरे होने की वर्षगांठ भी होगी।

बोर्ड के अध्यक्ष थिलागा सुमाथिपाला ने वर्ष 1998 में देश की आजादी के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में निदास ट्रॉफी की शुरुआत की थी। उस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने इस त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लिया था जो वनडे फॉर्मेट में हुई थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जौहरी ने कहा कि हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि श्रीलंका की आजादी के 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीसीसीआई के करीबी दोस्त श्रीलंका और बांग्लादेश सुमाथिपाला के निमंत्रण पर इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे। फिलहाल श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर है। यहा उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं।

ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...