चीनी दूत पहुंचा उत्तर कोरिया, ट्रंप बोले- बड़ा कदम, देखिए क्या होता है

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 4:37 PM (IST)

पेइचिंग। उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर जारी तनातनी के बीच चीन का एक शीर्ष दूत शनिवार को प्योंगयांग पूर्वी पहुंचा। चीन से उत्तर कोरिया पर लगातार दबाव बनाने की अपील करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे एक बड़ा कदम बताया है। चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि सोंग ताओ राष्ट्रपति शी चिनफिंग के प्रतिनिधि के तौर पर उत्तर कोरिया का दौरा कर रहे हैं। वह उत्तर कोरियाई अधिकारियों को हाल में संपन्न हुए चीनी काम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस की जानकारी देंगे तथा परस्पर हित के दूसरे मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दोनों देशों के बीच संबंधों में आई तल्खी के साथ ताओ एक साल से ज्यादा समय में उत्तर कोरिया का दौरा करने वाले चीन के पहले शीर्ष दूत है। विश्लेषक उम्मीद कर रहे हैं कि सोंग उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर जारी तनातनी के मुद्दे पर ध्यान देंगे जिससे शीत युद्ध काल से सहयोगी रहे दोनों देशों के संबंध हाल के समय में प्रभावित हुए हैं। यह खटास चीन के उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों और छठे परमाणु विस्फोट को लेकर संयुक्त राष्ट्र द्वारा उस पर लगाए गए प्रतिबंधों का समर्थन करने से आई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की सरकार द्वारा अपने दूत को उत्तर कोरिया भेजने को एक बड़ा कदम बताया और इसकी प्रशंसा की है। ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा कि यह कदम कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु गतिरोध सुलझाने की दिशा में काम कारगर हो सकता है। ट्रंप ने कहा, चीन अपने दूत व प्रतिनिधिमंडल को उत्तर कोरिया भेज रहा है। एक बड़ा कदम है, देखिए क्या होता है। अमेरिकी नेता ने हाल ही में एशिया के पांच देशों का दौरा खत्म किया है, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया पर अपने परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए कई देशों से अधिक राजनयिक दबाव डालने का आह्वान किया था।

ये भी पढ़ें - यकायक सुलग उठता है घर में रखा सामान...