टेस्ट में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया चौथा सबसे छोटा स्कोर

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 3:57 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। बरसात के कारण गेंदबाजों को मदद मिलने से श्रीलंकाई टीम ने टीम इंडिया को उसके घर में ही 59.3 ओवर में 172 रन पर ही ढेर कर दिया। यह भारत का टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ चौथा न्यूनतम स्कोर है, जब पूरी टीम आउट हुई हो।

भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए। उनके अलावा चार और बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंचे। सुरंगा लकमल ने चार, लाहिरू गमागे, दासुन शनाका व परेरा ने 2-2 विकेट चटकाए।

अब हम देखेंगे भारत के श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 5 और न्यूनतम स्कोर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 12 अगस्त 2005
कहां : गाले
भारत का स्कोर : 49.5 ओवर में 112 रन
नतीजा : श्रीलंका 63 रन से जीता
सफलतम बल्लेबाज : अजिंक्य रहाणे (36 रन)
सफलतम गेंदबाज : रंगना हेराथ (48/7 विकेट)


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

2

टेस्ट कब से शुरू : 23 जुलाई 2008
कहां : कोलंबो
भारत का स्कोर : 45 ओवर में 138 रन
नतीजा : श्रीलंका पारी और 239 रन से जीता
सफलतम बल्लेबाज : गौतम गंभीर (43 रन)
सफलतम गेंदबाज : मुथैया मुरलीधरन (26/6 विकेट)


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

3

टेस्ट कब से शुरू : 2 दिसंबर 2005
कहां : चेन्नई
भारत का स्कोर : 73.2 ओवर में 167 रन
नतीजा : ड्रा
सफलतम बल्लेबाज : वीरेंद्र सहवाग (36 रन)
सफलतम गेंदबाज : चामिंडा वास (20/4 विकेट)


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

4

टेस्ट कब से शुरू : 14 अगस्त 2001
कहां : गाले
भारत का स्कोर : 74.5 ओवर में 180 रन
नतीजा : श्रीलंका 10 विकेट से जीता
सफलतम बल्लेबाज : राहुल द्रविड़ (नाबाद 61 रन)
सफलतम गेंदबाज : मुथैया मुरलीधरन (49/5 विकेट)


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

5

टेस्ट कब से शुरू : 14 अगस्त 2001
कहां : गाले
भारत का स्कोर : 95.3 ओवर में 187 रन
नतीजा : श्रीलंका 10 विकेट से जीता
सफलतम बल्लेबाज : सदगोपन रमेश (42 रन)
सफलतम गेंदबाज : दिलहारा फर्नांडो (42/5 विकेट)

ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत