गुजरात चुनाव: एक अन्य विज्ञापन को लेकर विवादों में आई बीजेपी, शिकायत दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 2:12 PM (IST)

अहमदाबाद। गुजरात में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सियासी घमासान बढ गया है। अब पार्टियां रोज नए-नए प्रचार वीडियो पोस्ट कर विरोधियों पर हमले कर रही हैं। बीजेपी अब एक नए प्रचार वीडियो पर घिर गई है। इस वीडियो को लेकर विवाद पैदा हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब अहमदाबाद के एक वकील ने इस वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने वाले वकील गोविंद परमार का कहना है कि यह वीडियो समाज को बांटने वाला और सांप्रदायिक है। साथ ही उनका कहना है कि वोटरों का ध्रुवीकरण करने के लिए सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।

क्या है वीडियो में:
वीडियो की शुरूआत पवित्र अजान से होती है। इसके बाद एक लडकी को अंधेरे में सुनसान सडक पर अकेले जाते हुए दिखाया जाता है। वहीं दूसरे फ्रेम में लडकी के परिजन बेटी का इतंजार करते हुए चिंतित लग रहे हैं। जब लडकी सकुशल लौट आती है तो परिवार वाले राहत की सांस लेते हैं। लडकी की मां कहती है कि क्या आप आश्चर्यचकित हैं कि यह गुजरात में हो रहा है। इस पर लडकी के पिता कहते हैं कि यह गुजरात 22 साल पहले था और यदि वे सत्ता में वापसी करेंगे तो दोबारा हो सकता है। इसके बाद कहा जाता है कि अपना वोट, अपनी सुरक्षा।

मुसलमानों की भावनाएं आहत: ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करते हुए कहा है कि यह विडियो मुसलमानों की भावनाओं को आहत करता है। गोविंद परमार इस संगठन के वकील हैं। गोविंद परमार का कहना है कि विडियो में दिखाया गया है कि बहुसंख्यक समुदाय के लोग मुसलमानों से डरे हुए हैं। यह विडियो मुसलमानों के खिलाफ घृणा फैलाने का काम किया जा रहा है।

एक अन्य विज्ञापन में पप्पू शब्द पर आलोचना झेल चुकी है बीजेपी:
ज्ञातव्य है कि इससे पहले बीजेपी एक अन्य विज्ञापन को लेकर भी विवादों में आ गई थी। बीजेपी एक विज्ञापन में पप्पू शब्द का जिक्र कर आलोचना झेल चुकी है। चुनाव आयोग ने इस विज्ञापन में पप्पू शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी। आयोग ने शंका जताई थी कि यह विडियो चुनावी राज्य में विवाद पैदा कर सकता है।

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!