पंजाब में विधानसभा का सत्र 27 से 29 नवंबर तक बुलाने का फैसला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 18 नवम्बर 2017, 12:12 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से 29 नवंबर, 2017 तक होगा। यह फैसला मंत्री मंडल की बैठक दौरान किया गया। मंत्री मंडल की ओर से प्रत्येक बुधवार को बाद दोपहर तीन बजे मिलने पर सहमती जताई गई ताकि सरकार के सुचारु कामकाज को यकीनी बनाने के साथ साथ कांग्रेस सरकार की ओर से शुरु किए गए सुधार कदमों को बढ़ावा दिया जा सकें।
मंत्रिमंडल के इस फैस्ले से भारती संविधान की धारा 174 (1) के तहित 15वीं विधान सभा के तीसरा सत्र बुलाने के लिए पंजाब के राज्यपाल को अधिकारित किया गया है। बैठक में मंत्रिमंडल ने राज्य में धान की रिकार्डतोड़ पैदावार के बावजूद धान के निर्विघन खरीद करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बधाई दी। बैठक की प्रधानगी कर रहे मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सीजन दौरान राज्य में बासमती की पैदावार भी 60 फीसदी के लगभग बढ़ गई है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खरीद कार्यों में पुख्ता इंतजाम करने के लिए संबंधित विभाग तथा अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि इन निर्विघन प्रयासों से राज्य में खेतीबाड़ी को दोबारा पैरों पर खड़ा करने तथा संकट में डूबे किसानों को सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे