पद्मावती विवाद: कांग्रेस के ‘राजाओं’ के सहारे स्मृति ईरानी ने शशि थरूर को घेरा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 नवम्बर 2017, 3:41 PM (IST)

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर देशभर में राजपूत समाज पद्मावती का विरोध कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पद्मावती के संदर्भ में कांग्रेसी नेता शशि थरूर की टिप्पणी को लेकर उन पर जमकर हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के राजाओं का सहारा लेते हुए थरूर को आड़े हाथों लिया।

स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को थरूर से सवाल पूछते हुए कहा, क्या सभी महाराजाओं ने ब्रिटिश के सामने घुटने टेके थे? शशि थरूर की इस टिप्पणी पर क्या कहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्गी राजा और अमरिंदर सिंह? दरअसल, ईरानी कांग्रेस के उन नेताओं के नाम लेकर थरूर पर निशाना साध रही हैं जो राजपूत शासकों के घराने का प्रतिनिधित्व करते हैं।

ये था कांग्रेसी नेता का बयान

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को पद्मावती विवाद पर कहा था कि आज जो ये तथाकथित जांबाज महाराजा एक फिल्मकार के पीछे पड़े हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है, यही महाराजा उस समय भाग खड़े हुए थे जब ब्रिटिश शासकों ने उनके मान-सम्मान को रौंद दिया था।

बाद में थरूर ने दी ये सफाई

इसके बाद शुक्रवार को थरूर ने ट्वीट कर अपनी टिप्पणी पर सफाई दी है। थरूर ने कहा कि बीजेपी के कुछ अंधभक्तों साजिशन झूठा प्रचार किया जा रहा है कि मैंने राजपूत समाज के सम्मान के खिलाफ टिप्पणी की है। थरूर ने कहा कि उनकी टिप्पणी उन राजाओं के खिलाफ थी तो स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि राजपूत समाज की भावनाओं का आदर किया जाना सबका कर्तव्य है और बीजेपी व उसके सेंसर बोर्ड को इसका ख्याल रखना चाहिए।

पद्मावती को लेकर कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर भंसाली की फिल्म पद्मावती को एक दिसंबर को रिलीज होना है। लेकिन, इससे पहले राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। करणी सेना ने तो अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को धमकी दी है कि जरूरत पड़ी तो उनकी नाक काट दी जाएगी। इस धमकी के बाद दीपिका की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने संजय लीला भंसाली की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान