प्रद्युम्न मर्डर केस में आया नया मोड़, कंडक्टर अशोक को क्लीन चिट नहीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017, 5:54 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल परिसर में हत्या के शिकार हुए सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न ठाकुर मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सीबीआई ने गुरुवार को कोर्ट में कहा है कि उसने अब तक इस केस में कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीन चिट नहीं दी है। सीबीआई ने इस मामले में स्कूल के ही 11वीं के एक स्टूडेंट को आरोपी बनाया है। इसके बाद आशंका जाहिर की जा रही थी कि सीबीआई बस कंडक्टर अशोक कुमार को क्लीन चिट दे देगी। प्रद्युम्न मर्डर केस में मुख्य संदिग्ध बस कंडक्टर अशोक कुमार को गुरुवार को रोहतक कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। अब इस मामले पर 20 नवंबर को दोबारा सुनवाई होगी।

प्रद्युम्न के परिवार के वकील सुशील टेकरीवाल ने कहा कि सीबीआई ने स्पष्ट तौर पर कोर्ट को बता दिया है कि उसने इस मामले में अब तक किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। हालांकि, सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया है कि अब तक की जांच में प्रद्युम्न की हत्या में अशोक के शामिल होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। सीबीआई ने कहा कि अगर जांच के दौरान किसी तरह का सबूत मिलता है तो कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि प्रद्युम्न की 8 सितंबर को रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार ने यौन उत्पीडऩ का विरोध जताने पर शौचालय के अंदर प्रद्युम्न की हत्या कर दी।

अशोक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि प्रद्युम्न के पिता और दो अन्य कर्मचारियों ने दावा किया था कि अशोक को बलि का बकरा बनाया जा रहा है। सीबीआई ने हरियाणा पुलिस से 22 सितंबर को हत्या के करीब दो सप्ताह बाद यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। सीबीआई के हाथ मेें मामला आते ही कई चौंकाने वाले खुलासे हुए औ पूरा ही मामला पलट गया। सीबीआई ने इस मामले में इसी स्कूल के 11वीं कक्षा के एक छात्र को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए छात्र को प्रद्युम्न की हत्या वाले दिन स्कूल परिसर में चाकू के साथ देखा गया था।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सीबीआई ने गुरुग्राम पुलिस पर भी कंडक्टर के खिलाफ प्रताडऩा का आरोप लगाया। सीबीआई को यह सफलता अपराध स्थल का निरीक्षण, सीसीटीवी फूटेज की जांच, कॉल रिकॉर्ड, बयान और कई लोगों से पूछताछ के बाद हाथ लगी है। पूछताछ से पता चला था कि यह छात्र घटना के दिन स्कूल परिसर में एक चाकू लेकर पहुंचा था और उसी का इस्तेमाल उसने अपने कनिष्ठ स्कूल सहपाठी को मारने के लिए किया। अपराध में इस्तेमाल हथियार एक चाकू है, जिसे शुरुआत में गुरुग्राम में पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया था।

ये भी पढ़ें - यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं