अयोध्या में बोले श्री श्री रविशंकर-मुस्लिम नहीं कर रहे हैं राम मंदिर का विरोध

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017, 5:14 PM (IST)

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद पर मध्यस्थता की कोशिश करने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर गुरुवार को अयोध्या पहुंच गए। श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद रविशंकर ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान श्री श्री रविशंकर ने कहा कि मुस्लिम राम मंदिर का विरोध नहीं कर रहे हैं। देश का माहौल अब बदल रहा है, युवा मिलकर रहना चाहते है।

इस दौरान रविशंकर ने राम मंदिर के फॉम्र्यूले पर सफाई देते हुए कहा कि देखिए मैंने कभी नहीं कहा कि मेरे पास कोई समाधान है। मैं किसी फॉम्र्यूले के साथ नहीं आया हूं, सभी लोग एक साथ बैठें तो हल निकाल सकते हैं। श्री श्री रविशंकर इसके बाद इकबाल अंसारी, हाजी महबूब से मुलाकात करेंगे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञातव्य है कि श्री श्री रविशंकर ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। रविशंकर ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर दिगंबर अखाडा, विनय कटियार, राजाराम चंद्र आचार्य, हिंदू महासभा के चक्रपाणी आदि से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...