ईडन गार्डंस में वीवीएस लक्ष्मण के नाम है सबसे बड़ा स्कोर, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 नवम्बर 2017, 4:48 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट शुरू हो गया है। इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के नाम है। लक्ष्मण ने 11 मार्च 2001 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट में 281 रन की मैच विजेता पारी खेली। उनकी 452 गेंदों की पारी में 44 चौके शुमार रहे। लक्ष्मण पहली पारी में भी 59 रन के साथ टॉप स्कोरर रहे थे। भारत ने यह टेस्ट 171 रन से जीता।

अब हम नजर डालेंगे ईडन गार्डंस में टेस्ट में खेली गईं 5 और सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रोहन कन्हाई (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 31 दिसंबर 1958
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 256 रन, 42 चौके
नतीजा : वेस्टइंडीज पारी और 336 रन से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

वसीम जाफर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 2007
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 202 रन, 274 गेंद, 34 चौके
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

एलेस्टर कुक (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 5 दिसंबर 2012
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : 190 रन, 377 गेंद, 23 चौके, 2 छक्के
नतीजा : इंग्लैंड 7 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सईद अनवर (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 16 फरवरी 1999
विरुद्ध : भारत
पारी का विवरण : नाबाद 188 रन, 259 गेंद, 23 चौके, 1 छक्का
नतीजा : पाकिस्तान 46 रन से जीता


ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...

सुनील गावसकर (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 29 दिसंबर 1978
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : नाबाद 182 रन
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद