देश की नामी दवा कंपनी के कारखानों पर आयकर का छापा, दस्तावेजों की जांच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 10:19 PM (IST)

सोलन। देश की नामी दवा कंपनी के सोलन स्थित कारखाने में आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। इस छापे में मिले कागजातों की जांच की जा रही है। विभाग को कंपनी पर आयकर चोरी करने का शक है।
आयकर विभाग चंडीगढ़ की टीम ने बुधवार सुबह एक ही समय में झाड़माजरी स्थित यूनिट, बद्दी के पास गैस प्लांट, हिलटॉप औद्योगिक क्षेत्र व झाड़माजरी ई.पी.आई.पी. फेस-1 स्थित उक्त कंपनी की इकाइयों में छापामारी की और आय-व्यय से संबंधित दस्तावेजों की जांच की। उद्योगों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा था। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बी.बी.एन. के उद्यमियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा और साथ लगे उद्योगों ने भी काफी समय तक अपना काम बंद रखा। पिछले कुछ दिनों से आयकर विभाग के अधिकारी लगातार आ रहे थे व गुप्त सूचना के आधार पर यहां पड़ताल में जुटे हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे