वाहन चोर व पुलिस के बीच फायरिंग, तीन चोरों को गिरफ्तार किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 7:21 PM (IST)

करौली। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर लगातार फोन चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर जयपुर के खो नागौरियाकापुरा थाना एवं हिण्डौन कोतवाली थाना पुलिस ने तीन वाहन चोरों को पीछा कर फिल्मी स्टाईल में कार्यवाही करते हुए पकड लिया है।
वाहन चोरों से एक बोलेरो एवं एक थार जीप बरामद की है, जो कि चोरी की है। कार्यवाही के दौरान पुलिस ने हिण्डौन के चौपड सर्किल पर फायरिंग भी की, जिससे एक बार क्षेत्र में दहशत और भगदड का माहौल बन गया। कुछ बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गए। आरोपियों पर कई और चोरी के मामले दर्ज हैं। अतिरिक्त पुलिस अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि जयपुर के खो नागौरियाकापुरा थाने में 6 नवम्बर को एक बोलेरो जीप,दो बाईक, कंप्यूटर सैट, प्रिंटर चोरी एवं 14 नवम्बर को एक थार जीप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ। मुखबीर की सहायता से पुलिस ने बोगस ग्राहक बनकर वाहन चोरों से संपर्क किया। चोरों से थार जीप को 45 हजार रूपये में हिण्डौन के नेहरू पार्क में बेचने का सौदा तय हुआ। सादा बर्दी में पुलिसकर्मी बोगस ग्राहक बनकर हिण्डौन पहुंचे। वाहन चोर भी एक थार जीप और एक बोलेरो में पहुंच गए। बातचीत के दौरान पुलिस ने एक वाहन चोर को दबोच लिया। जिसके बाद अन्य वाहन चोर दोनों गाडियों में सवार होकर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे दहशत फैल गई।खो नागौरियाकापुरा व हिण्डौन पुलिस की 6 गाडियों ने बदमाशों का पीछा तो एक बदमाश खेडा गांव के पास तथा दो अन्य बदमाशों को पकड लिया। जबकि करीब 5 बदमाश भागने में सफल हो गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे