गुजरात में 80 सीटों पर सिमट जाएगी बीजेपी,मैं किसी पार्टी के साथ नहीं:जिग्नेश

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:55 PM (IST)

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच गुजरात के दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने बुधवार को बड़ा बयान दिया। जिग्नेश ने दिल्ली में कहा कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में वो किसी राजनीतिक दल के साथ नहीं जा रहे हैं। जिग्नेश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से हुई मुलाकात पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि राहुल से मीटिंग को मीडिया ने तूल दिया, जबकि उनके साथ नहीं जुड़े हैं।

जिग्नेश के इस बयान को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। क्योंकि कांग्रेस ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को अपने साथ लेकर गुजरात में चुनाव जीतना चाहती है। अल्पेश ठाकोर तो कांग्रेस में शामिल हो गए है, लेकिन जिग्नेश और हार्दिक ने अभी पत्ते नहीं खोले है। इस दौरान जिग्नेश ने बीजेपी की भी जमकर हमला बोला।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि हम गुजरात में विकास पर चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी सेक्स सीडी रिलीज करना और उस पर चर्चा करने में लगी है। जिग्नेश ने गुजरात के विकास मॉडल पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर चुनाव को सांप्रदायिक रंग देने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 80 सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी।

ये भी पढ़ें - मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से