अस्पताल कर्मचारियों के धरने पर पहुंची अर्चना शर्मा, मांगों का किया समर्थन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:50 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा बुधवार को मालवीयनगर विधानसभा क्षेत्र के संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल अस्पताल के मजूदर संघ के धरने पर पहुंचीं।

डॉ. शर्मा ने 18 दिन से अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे पैरामेडिक, वार्ड बॉय, नर्सिंग स्टाफ व अन्य तकनीकी कर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में सभी को यूनियन बनाकर अपने वाजिब हकों के लिए संघर्ष करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रबंधक मण्डल को सद्भावनापूर्ण तरीके से विचार कर कर्मचारियों की सभी उचित मांगों को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि धरना दे रहे कर्मियों के साथ अस्पताल प्रशासन सख्ती बरत रहा है, जो गलत है। अस्पताल प्रशासन को आन्दोलन कर रहे कर्मियों को पदमुक्त करने से भी परहेज रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आशा है कि अस्पताल प्रशासन मजदूर संघ की सभी वाजिब मांगों को मानकर उन्हें राहत प्रदान करेगा। मजदूर संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने डॉ. शर्मा को ज्ञापन देकर अपनी वाजिब मांगों से अवगत करवाया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे