चिकित्सा मंत्री ने बच्चों को पिलाई विटामिन-ए की खुराक, अभियान शुरू

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 5:46 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ बुधवार सुबह 11 बजे मालवीय नगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र सेक्टर 10 में बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाकर विटामिन-ए के 34वें चरण का शुभारंभ किया।

सराफ ने बताया कि प्रदेश में यह अभियान 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2017 तक संचालित कर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निर्धारित मात्रा में विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए से 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की बाल मृत्यु दर में 23 से 34 प्रतिशत तक की कमी लाने के साथ ही वायरल डिसीजेज में 33 प्रतिशत एवं खसरा होने के मामलों में 50 प्रतिशत की कमी आती है। इस वर्ष मई-जून में इस अभियान के 33वें चरण में 64 लाख 7 हजार 342 बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई गई। इस 34वें चरण में 77 लाख 94 हजार 532 लक्षित बच्चों को यह दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले 17 वर्षों से प्रतिवर्ष दो चरणों में यह अभियान संचालित कर बाल मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य सूचकांकों के सेम्पल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस)-2016 की जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के शिशि मृत्यु दर में दो अंकों का सुधार दर्ज किया गया है एवं अब शिशु मृत्यु दर घटकर 41 रह गई है। उन्होंने बताया कि शिशु मृत्य दर में दर्ज गिरावट में नियमित व सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने माताओं से बच्चों के आहार में हरी पत्तेदार सब्जियां, मौसमी फल, पीले रंग के फल व दूध इत्यादि का आवश्यक रूप से उपयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषक भोजन खिलाकर उनकी रोग प्रतिरोधक शक्ति को भी बढ़ाया जा सकता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

निदेशक आरसीएच डॉ.एस.एम.मित्तल ने बताया कि इस अभियान के दौरान प्रदेशभर में समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों सहित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर विटामिन-ए की खुराक पिलाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विटामिन-ए आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी और अधंता से बचाव के साथ ही बच्चों में शारीरिक रोग निमोनिया, डायरिया, मीजल्स जैसी बीमारियों के घातक प्रभाव में कमी लाता है एवं विटामिन-ए शरीर की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में यह दवा बहुत आवश्यक है।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद शालनी चावला, कार्यक्रम अधिकारी विटामिन-ए डॉ.गिरीश द्विवेदी, मालवीय सिटी डिस्पेंसरी प्रभारी डॉ. कैलाश विजयवर्गीय, परियोजना निदेशक शिशु स्वास्थ्य डॉ. रोमिल सिंह, सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. प्रवीण असवाल सहित संबंधित अधिकारी व स्थानीय नागरिक मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - यहां दीपक की लौ के रूप में आकर स्थापित हुईं मां चामुंडा