ईडन गार्डंस में भारत को मिली है कड़ी टक्कर, देखें पिछले 5 टेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 4:39 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार (16 नवंबर) से तीन मैच की टेस्ट सीरीज शुरू हो जाएगी। पहला टेस्ट कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 40 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से 12 में भारत को जीत मिली, जबकि 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 19 टेस्ट ड्रा खेले गए। यहां श्रीलंका पहला टेस्ट खेलेगा।

आईए अब नजर डालें ईडन गार्डंस में खेले गए पिछले 5 टेस्ट पर :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब से शुरू : 30 सितंबर 2016
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
नतीजा : भारत 178 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रिद्धिमान साहा (नाबाद 54 रन, नाबाद 58 रन)


ये भी पढ़ें - ऑटो ड्राईवर के बेटे हैं सिराज, सनराइजर्स ने दी थी इतनी कीमत

2

कब से शुरू : 6 नवंबर 2013
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
नतीजा : भारत पारी और 51 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : रोहित शर्मा (177 रन)


ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...

3

कब से शुरू : 5 दिसंबर 2012
विरुद्ध : इंग्लैंड
नतीजा : भारत 7 विकेट से हारा
मैन ऑफ द मैच : एलेस्टर कुक (190 रन, 1 रन)


ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब

4

कब से शुरू : 14 नवंबर 2011
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
नतीजा : भारत पारी और 15 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : वीवीएस लक्ष्मण (नाबाद 176 रन)


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

5

कब से शुरू : 14 फरवरी 2010
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
नतीजा : भारत पारी और 57 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : हाशिम अमला (114 रन, नाबाद 123 रन)

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली