गन्ना उत्पादकों के बकाए के लिए 25 करोड़ रुपए जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 4:10 PM (IST)

चंढीगढ़। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने गन्ना काश्तकारों के लिए 25 करोड़ रुपए का बकाया जारी कर दिया है और शेष बकाया जल्दी ही जारी करने का भरोसा दिलाया है।आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने 71.16 करोड़ रुपए की कुल लम्बित पड़ी राशि में से यह राशि जारी की है।।प्रवक्ता ने आगे बताया कि वर्ष 2016 -17 के पिड़ाई सत्र के दौरान कुल 581.91 करोड़ रुपए का भुगतान बनता था जबकि सहकारी चीनी मिलों ने 466.25 करोड़ रुपए की राशि पहले ही अपने स्तर पर जारी कर दी है। सरकार ने अपने स्तर पर गन्ना उतपादकों को 45 करोड़ रुपए का भुगतान करना था।

प्रवक्ता ने बताया कि 71.16 करोड़ रुपए के लम्बित पड़े भुगतान की स्वीकृति मिलने के बाद 25 करोड़ रुपए की राशि सम्बन्धित चीनी मिलों द्वारो कल 15 नवंबर 2017 को गन्ना उत्पादकों के खातों में तबदील कर दी जायेगी। 46.16 करोड़ रुपए का बकाया जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे