कपिल देव ने इस क्रिकेटर को दिया टीम इंडिया की फिटनेस का श्रेय

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 2:26 PM (IST)

कोलकाता। भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम की फिटनेस का पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है। 1983 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल ने यहां पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर में यह बात कही। कोहली और पूरी भारतीय टीम की मौजूदगी में कपिल ने कहा, सौरव गांगुली ने मुझसे मौजूदा टीम के बारे में बोलने को कहा, न कि सिर्फ डालमिया पर।

विराट के कंधों पर खेल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है। विश्व विजेता कप्तान ने कहा, आप हीरो और डालमिया के समान हो। आप चीजों को बदल सकते हैं। आपने मौजूदा टीम की फिटनेस में ऐसा किया है और यह ऐसी चीज है, जिस पर मुझे गर्व है। इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट टीम भी मौजूद थी। उन्होंने कहा, मैं जब क्रिकेट के बारे में बात करता हूं तो थोड़ा नर्वस महसूस करता हूं।

मेरे हिसाब से डालमिया हीरो थे। एक (कोहली) हीरो मैदान पर है और एक मैदान के बाहर। हम क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर जो खेल का आनंद उठा रहे हैं, उसका कारण वो हैं। उन्होंने कहा, पिछले 50 वर्षों में विश्व में, डालमिया सभी खेल प्रशासकों में सर्वश्रेष्ठ थे। हम हमेशा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरफ देखते थे। वे कहा करते थे कि हमें भी ऐसे भत्ते मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कपिल के मुताबिक, आपके पास पैसा होना बेहद जरूरी है। हम क्रिकेट खिलाड़ी कम से कम 10-15 साल तक खेलते हैं। हर कोई सचिन तेंदुलकर नहीं बनता। उन्होंने खेल के लिए जो किया, उसके कारण वे मेरे हीरो हैं। कपिल ने कहा, पहले, उन्होंने मुझ पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। मैं उनसे लगातार मिलता रहा।

हम ज्यादा अच्छे वक्ता नहीं थे, लेकिन कोई समझ नहीं सकता कि क्या सही है और क्या गलत। वे उन इंसानों में से थे जो जानते थे की कौनसी बात कहां की जानी है। डालमिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रहे हैं। इस मौके पर कपिल के अलावा भारतीय टीम के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....