बांदा में 3 घंटे मुठभेड़ के बाद गांजा तस्कर गिरफ्तार, 3 सिपाही घायल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 2:24 PM (IST)

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कालिंजर थाने के तीन सिपाही मंगलवार को गांजा तस्कर द्वारा कुल्हाड़ी से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीन घंटे की मुठभेड़ के बाद पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में सफल रही।

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने बताया, "मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के लोढ़ापुरवा गांव निवासी गांजा तस्कर जगदीश यादव (45) एक मारूति वैन से जैसे ही कालिंजर थाने के सामने से गुजरा वहां पहले से मौजूद सिपाही नितिन (28) ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तस्कर ने उसे कुल्हाड़ी से मार कर घायल कर दिया और वैन ले भागा।"

उन्होंने कहा, "कुछ दूर पर थाने के जीप चालक सिपाही जगदीश (50) ने रोकने की कोशिश की तो उसे भी सौंता गांव के पास हमला कर घायल कर दिया गया और वह नसरत पुरवा के अरहर के खेत में छिप गया। यहां सिपाहियों ने जब घेराबंदी की तो वहां भी एक नरेंद्र पटेल नामक सिपाही को तस्कर ने घायल कर दिया गया।"

शालिनी ने बताया कि बाद में पुलिस ने कई राउंड गोलियां चला कर तीन घंटे बाद तस्कर को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गाड़ी की तलाशी के बाद उसमें से साढ़े चार किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गंभीर रूप से घायल एक सिपाही को उपचार के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे