चीन ओपन : झांग को हरा दूसरे दौर में पहुंचीं सायना नेहवाल

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 12:57 PM (IST)

फुझोउ (चीन)। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सायना ने बुधवार को अमेरिका की बीवेन झांग को मात दी।

विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त सायना ने 30 मिनट के भीतर 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त झांग को 21-12, 21-13 से मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को पांचवीं वरीय चीनी जोड़ी लियु चेंग और झांग नान ने सीधे गेमों में 13-21, 13-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया। बुधवार को ही रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वालीं पीवी सिंधु भी चुनौती पेश करेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रंकीरेड्डी-पोनप्पा ने मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई

फुझोउ (चीन)।
भारत की मिश्रित युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने अपनी अच्छे प्रयास के तहत चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपरसीरीज प्रीमियर के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश कर लिया है। मंगलवार को रंकीरेड्डी और पोनप्पा ने क्वालिफाइंग राउंड में डेनमार्क की अश्विनी नोहर और सारा थेगेसेन की जोड़ी को मात दी।

टूर्नामेंट में रंकीरेड्डी-पोनप्पा की जोड़ी ने एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में डेनमार्क की नोहर-सारा की जोड़ी को 21-16, 19-21, 22-20 से मात देकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी का सामना अब बुधवार को मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में डेनमार्क की माथियास क्रिस्टियानसेन और क्रिस्टियाना पेडरसन की जोड़ी से होगा।

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...