फिर वहीं हाल: केजरीवाल और उपराज्यपाल के बीच टकराव की खबरें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल पर निर्वाचित सरकार के कामकाज में खलल डालने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट में लिखा, "शिक्षकों से संबंधित फाइलें शिक्षा मंत्री से क्यों छिपाई जा रही हैं। इस तरह शिक्षा मंत्री स्कूलों को कैसे चलाएं?"

इससे पहले उपमुख्यमंत्री व दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि शिक्षकों और प्रधानाचार्यो को प्रशिक्षण के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव से संबंधित फाइल उन्हें नहीं दिखाई गईं थी।

वहीं, इस आरोप को खारिज करते हुए मंगलवार को बैजल ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि किसने उपमुख्यमंत्री से कहा है कि उपराज्यपाल के कार्यालय ने 'शिक्षकों से संबंधित फाइल' को प्रभारी मंत्री को न दिखाने के निर्देश दिए हैं।

बैजल ने कहा कि उन्होंने इससे संबंधित फाइल सिसोदिया को सौंपी थी।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे