मकान में विस्फोट से युवक की मौत, 3 महिलाएं झुलसीं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 09:50 AM (IST)

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के शहर कोतवाली इलाके के दरोपुर में मंगलवार की सुबह एक मकान के पिछले हिस्से में जबरदस्त विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहां पटाखा बनाने में प्रयोग की जाने वाली चीजें पाई गई हैं।

गंभीर रूप से घायल दो महिलाओं को वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। विस्फोट इतना भयानक था कि मृतक का शव कई टुकड़ों में बंट गया था, इसलिए विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल टीम और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल ने बताया कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि दरोपुर के एक मकान में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया है, जिसमें कई लोग घायल हैं, लेकिन मौके की जांच से यह साफ हुआ कि कोई सिलेंडर विस्फोट नहीं हुआ है। जांच में सामने आया कि यह विस्फोट बारूद से हुआ है। मौके पर पटाखे और पटाखा बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियां पाई गई हैं।

इस घटना में 40 वर्षीय गुड्डू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां अनवरी बेगम, पत्नी रेहाना और बेटी नन्हकी गंभीर रूप से घायल हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोट की क्षमता तीव्र होने के कारण मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम व बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वायड टीम को जांच में लगाया गया है। मामले में जांच की जा रही है कि एक्सप्लोसिव की क्षमता कितनी थी।

उन्होंने बताया कि मृतक गुड्डू के पिता के पास पटाखे का लाइसेंस था। उसका नवीनीकरण हुआ था या नहीं, इस बारे में भी जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे