अमेरिका : कैलिफोर्निया में हमलावर ने बरसाई अंधाधुंध गोलियां, 5 की मौत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 08:56 AM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिका में अंधाधुंध गोलीबारी की एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमेरिका के उत्तरी कैनिफोर्निया के नार्दन कैलिफोर्नियों में एक एलीमेंट्री स्कूल में हुई फायरिंग में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने अंतत: हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसाईं।

स्थानीय समयानुसार हमलावर ने सुबह 8.0 बजे के करीब बॉबकैट लेन में गोलीबारी की, जहां वह खुद रहता था। हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुराई, जो थोड़ी ही दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद हमलावर ने एक दूसरी कार चुराई और रैंचो तेहामा स्कूल पहुंचा। इस बीच हमलावर ने स्टेजकोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की। स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने 100 राउंड के करीब गोलियां बरसाईं। हमलावर के पास से एक सेमी ऑटोमैटिक राइफल और दो हैंडगन पाए गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

तेहामा काउंटी के शेरिफ ने बताया कि हमलावर ने स्कूल के कमरों में भी घुसने की कोशिश, जहां वह अधिक से अधिक बच्चों को मारना चाहता था। लेकिन स्कूल स्टॉफ ने तत्काल कमरों में ताला लगा दिया, जिससे ढेरों जानें बचाई जा सकीं।

इससे पहले अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक बंदूकधारी ने बैपटिस्ट चर्च में अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 27 लोगों की जान ले ली थी। इस महीने की शुरुआती में हुई इस गोलीबारी में 20 अन्य घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें - मौसम ठंडा होते ही बढ़ गए 40 प्रतिशत ज्यादा मरीज