हिंडन एयरबेस में घुस रहे संदिग्ध को जवानों ने मारी गोली, पूछताछ जारी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 15 नवम्बर 2017, 08:22 AM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस में दीवार फांदकर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी। घायल संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात 11 बजे के करीब एक युवक एयरबेस के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस रहा था। जहां जावनों ने उसके पैर में गोली मार दी।

घायल शख्स यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। उसे एयरबेस के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जहां वायुसेना और जिला पुलिस के अधिकारी उससे पूछताछ में जुटे हैं। हैरानी की बात ये हैं कि इस घटना से कुछ देर पहले ही खुफिया एजेंसियों ने हिंडन एयरबेस पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया था।

हिंडन एयरबेस भारत के सबसे बड़े एयरफोर्स स्टेशनों में से एक है। यहां वायुसेना के कई बड़े फाइटर जेट और हथियार तैनात हैं। इसी साल 2 जनवरी को पंजाब के पठानकोट में आतंकियों ने एयरफोर्स स्टेशन को अपना निशाना बनाया था। हमले में 4-6 आतंकी मारे गए थे जबकि एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा में 7 जवान भी शहीद हो गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने 2-3 दिन पहले ही लश्कर के हमले का अलर्ट जारी किया था। देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम हिंडन एयरबेस पर मंगलवार रात हडक़ंप मच गया। अचानक एयरबेस से गोलियों की आवाज उठी तो हर कोई सकते में आ गया। दरअसल रात करीब 9 बजे एक संदिग्ध शख्स दीवार फांसकर हिंडन एयरबेस के कंपाउंड में पहुंच गया। सुरक्षाबलों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, जिसके बाद भी संदिग्ध नहीं रुका। संदिग्ध को पकडऩे के लिए सुरक्षाकर्मियों ने उसके पैर पर गोली मारी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - जेल जाने से बचाती हैं यह माता! चढ़ाते हैं हथकड़ी