पुलिस ने 36 जुआरियों को दबोचा, 9 लाख रुपए सहित मोबाइल और वाहन जब्त

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 11:55 PM (IST)

भीलवाड़ा। जिला पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने इस दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद करते हुए करीब तीन दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से जुआ खेलने में काम लिए गए सामान को जब्त करते हर मोबाइल और करीब एक दर्जन वाहन भी बरामद किए।

पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि एएसपी गोपालस्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में गठित पुलिस टीम डीएसपी आसीन्द रामसिंह, सुभाषनगर सीआई प्रमोद शर्मा, हमीरगढ़ थाना प्रभारी गजराज चौधरी, आसीन्द थाना प्रभारी राजकुमार सहित पुलिस टीम ने भीलों की झोपड़िया गांव में एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 36 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 9 लाख 16 हजार की नकदी भी बरामद की है। इसके अलावा 54 मोबाइल व 2 कारों सहित 14 दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।

एएसपी मेवाड़ा के अनुसार इस स्थान पर लम्बे समय से जुआ खेले जाने की सूचना मिल रही थी। इस पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर इसका भांडाफोड़ किया गया। यह स्थान आसीन्द थाना क्षेत्र का है तथा पुलिस ने रात 12 बजे छापा मारा था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे