कलेक्टर ने स्कूल का निरीक्षण किया, गंदगी देख प्रार्चाय को डांट लगाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:23 PM (IST)

बारां। कलक्टर डा. एसपी सिंह ने ग्राम पंचायत इकलेरा में राउमावि इकलेरा का निरीक्षण करते हुए विद्यालय में शौचालय में गंदगी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य को 7 दिवस की अवधि में विद्यालय परिसर व शौचालय में स्वच्छता व सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बाल दिवस के मौके पर विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई खान-पान की स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए बच्चों की स्टॉल से रूमाल खरीदकर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। साथ की उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाल दिवस को अब बाल कल्याण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत 7 दिवस की अवधि में बाल कल्याण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. सिंह ने उपस्वाथ्य केन्द्र इकलेरा में दवाओं की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन करते हुए बच्चांे की संख्या, उपस्थिति रजिस्टर, पोषाहार, खिलौने व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पोषाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं खिलौनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे