स्थानीय सिनेमाघरों में बच्चे देखेंगे संदेश परक फिल्में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:05 PM (IST)

जयपुर/कोटा। बाल चित्र समिति एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आगामी 20 से 25 नवम्बर तक बाल फिल्मोत्सव के तहत कोटा जिले में संचालित स्थानीय सिनेमाघरों में स्कूली बच्चों को निशुल्क संदेश परक फिल्में दिखाई जाएंगी।
ये फिल्में 20 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक दिन सुबह 8:30 बजे से एक शो में बच्चों को फिल्म महोत्सव के तहत दिखाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि नगर के 6 सिनेमागृहों में जिले के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के करीब 26 हजार विद्यार्थियों के लिए संदेश परक फिल्में दिखाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

ये फिल्में दिखाई जाएंगी




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

महोत्सव के तहत 20 से 25 नवम्बर तक स्टेशन रोड स्थित नटराज सिनेमा में आसमान से गिरा, नयापुरा स्थित मयूर सिनेमा में 20 से 25 नवम्बर तक करामाती कोट, झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के फन सिनेमा स्थित ऑडिटोरियम प्रथम एवं द्वितीय में 20 से 25 नवम्बर तक द गोल, फन सिनेमा में स्थित ऑडिटोरियम तृतीय एवं चतुर्थ में 20 से 25 नवम्बर तक सिक्सर फिल्म दिखाई जाएगी।


ये भी पढ़ें - यहां नागमणि से होता है सर्प दंश का इलाज!

इसी प्रकार फिल्म महोत्सव के दौरान इन्द्रा विहार स्थित आईनोक्स सिनेमा के प्रथम एवं द्वितीय ऑडिटोरियम में 20 से 25 नवम्बर तक यह है चक्कर बक्कर तथा तृतीय एवं चतुर्थ ऑडिटोरियम में एक अजूबा फिल्में दिखाई जाएंगी।


ये भी पढ़ें - खौफ में गांव के लोग, भूले नहीं करते ये काम

महोत्सव के तहत झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पास पीवीआर सिनेमा स्थित प्रथम एवं द्वितीय ऑडिटोरियम में 20 से 25 नवम्बर तक पप्पू की पगडंडी तथा एयरोड्रम सर्किल के पास गोल्ड सिनेमा के प्रथम एवं द्वितीय ऑडिटोरियम में 20 से 25 नवम्बर तक हैप्पी मदर्स डे फिल्म दिखाई जाएगी।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - राजस्थान में जन्मा मेंढक जैसा बच्चा



ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी