सहकारिता के माध्यम से त्वरित आर्थिक विकास में तकनीक की है उपादेयता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 7:11 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के आयोजन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए तकनीक के क्षेत्र में तेजी से हो रहे परिवर्तन के दौर में इस वर्ष सहकार सप्ताह के लिए रखी गई थीम ‘‘सहकारी समितियों के डिजीटलीकरण के माध्यम से लोगों को सशक्त बनाना’’ लाईन को महत्वपूर्ण कदम बताया है।

किलक ने अपने सन्देश में कहा की लाभ से वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को चिर-स्थायी, सुरक्षित एवं त्वरित सेवाएं प्रदान कर उन्हें सशक्त करने के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सहकारी सुविधाओं के विस्तार और प्रक्रिया में डिजीटलीकरण का यह परिणाम है कि राज्य की अर्थव्यवस्था में वस्तु एवं सेवाओं का प्रवाह बढ़ रहा है।

प्रमुख शासन सचिव एवं रजिस्ट्रार सहकारिता अभय कुमार ने भी अपने बधाई संदेश में कहा कि इस वर्ष के सहकार सप्ताह की थीम आमजन के निरन्तर एवं सर्वांगीण विकास में सहकारिता एवं तकनीक के महत्व को दर्शाती है। कुमार ने कहा कि सहकारी समितियों के डिजीटलीकरण के माध्यम से लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण एवं सामाजिक उन्नयन में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। तकनीकी जागरूकता पैदा कर नकद रहित भुगतान को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज स्थानोंपर घर बैठे गुणवत्तापूर्णत्वरित बैंकिंग सेवाएं देने में सहकारी बैंकों ने अभूतपूर्व कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता का अधिकाधिक प्रसार करने एवं युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए सहकारी कानून को सशक्त बनाया जा रहा है। राज्य में कौशल विकास के लिए विशेषकर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें सहकारी ऋण एवं तकनीकी ज्ञान उपलब्ध करवाया जा रहा है। सहकारी संस्थाओं के द्वारा समर्थन मूल्य पर ऑनलाईन खरीद व्यवस्था एवं उपभोक्ता संघ द्वारा ऑनलाईन बिक्री सुविधा की शुरूआत हो चुकी है एवं इसका आगे विस्तार किया जा रहा है। कुमार ने बताया कि64वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह के प्रथम दिवस का आयोजन सहकारी संस्थाओं के द्वारा अलग-अलग विषय पर दिनांक 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे