बाल दिवस पर 'आॅनर टिल' ने स्टूडेंटस को पढाया ईमानदारी और पर्यावरण की रक्षा का पाठ...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:57 PM (IST)

जयपुर। बाल दिवस के मौके पर महेश नगर स्थित सेवा भारती स्कूल में 'आॅनर टिल' संस्था ने छात्रों को मेहनत, पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ ईमानदारी का पाठ पढ़ाया गया।

'आॅनर टिल' की टीम महेश नगर स्थित सेवा भारती स्कूल पहॅुची। टीम ने पहले बच्चों को अखबार की थैली बनाना सिखाया। उन थैलियों के एवज में बच्चों को 5 व 10 रूपये के कूपन दिए और यह टास्क दिया गया कि बच्चे कूपन से आॅनर टिल द्वारा लगाई गई स्टाॅल से ही स्वयं सामान खरीदें।

स्टाॅल पर खाने-पीने और अन्य खिलौने का सामान बेचने के लिए रखा गया, लेकिन वहां कोई बेचने वाला नहीं था। बच्चों को स्वयं ही खरीदारी करनी थी, ताकि यह पता लगाया जा सके की बच्चे ईमानदारी से बिना किसी की उपस्थिति के स्टाॅल से सामान खरीद सकते हैं। बच्चों ने पूरी ईमानदारी व लगन के साथ खरीददारी की। बच्चों ने 'आॅनर टिल' द्वारा की गई इस नई पहल का काफी लुत्फ उठाया। बाद दिवस पर विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने आॅनर टिल की इस पहल की खासी सराहना की।

आॅनर टिल टीम ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी आगाह किया और पृथ्वी पर होने वाले पर्यावरण प्रदुषण रोक लगाने का मैसेज दिया। साथ ही, इसके लिए अपने घर व आस-पास पौधे लगाने और पाॅलीथीन थैलियों के उपयोग के लिए रोकने का मैसेज दिया।

कार्यक्रम में महिला आयोग सुमन शर्मा और किशोर बाल आयोग के सदस्य समेत आॅनर टिल के सदस्य कृष्णा पारीक, शैला जैन, आरती नाहटा, रश्मि सिंह, गीता पारीक, चंचल पाल और डाॅ गीता परीक, ललिता शर्मा मौजूद रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे