साल में एक खिलाड़ी को सिर्फ 2 NOC देगा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 6:47 PM (IST)

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) केंद्रीय अनुबंध में शामिल खिलाडिय़ों को विदेशी लीग में खेलने के लिए साल में सिर्फ दो ही बार अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) देगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निजामुद्दीन चौधरी ने यह बात कही है।

वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय अनुबंधित खिलाडिय़ों को इस बात की सूचना दे दी गई है और यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बांग्लादेश खिलाडिय़ों को अब किसी भी प्रारूप में विदेश में खेलने के लिए सिर्फ दो बार ही मंजूरी दी जाएगी। बोर्ड ने साथ ही खिलाडिय़ों के बांग्लादेश के प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेने को अनिवार्य बना दिया है। चौधरी के मुताबिक, यह बोर्ड का फैसला है। हम साल में एक खिलाड़ी को सिर्फ दो एनओसी देंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह मामलों पर निर्भर करेगा जो कि तत्काल प्रभाव से लागू होगा। हम खिलाडिय़ों को भरपूर आराम देना चाहते हैं और उनकी चोटों को कम करना चाहते हैं। खिलाडिय़ों ने हालांकि अभी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। ऐसी खबरें हैं कि बीसीबी ने अपने खिलाडिय़ों को मीडिया से बात करने से रोका है। अभी बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टी20 टूर्नामेंट जारी है।

ये भी पढ़ें - वर्ष 2017 में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने एल्गर, ये हैं...