कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक की हत्यारों का सुराग नहीं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 5:12 PM (IST)

रोहतक। एक कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक की देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय वे अपनी कार में बैठे हुए थे। पीजीआई रोहतक में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ। रोहतक पुलिस ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी हत्यारों का सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस की शुरूआती जांच में रूपयों के लेनदेन का विवाद सामने आया है।
मूल रूप से घरौठी गांव निवासी वीरेंद्र का रोहतक की डीएलएफ कॉलोनी में पीएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है। सोमवार रात करीब 9 बजे वे इंस्टीट्यूट के बाहर कार में बैठे हुए थे और किसी ने मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कार में सवार होकर हमलावार आए और वीरेंद्र पर गोलियां चला दी। हमलावरों ने ड्राइवर वाली साइड से फायर किए। इसके बाद वे फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन किसी ने लहूलुहान वीरेंद्र को अस्पताल तक पहुंचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसके बाद कोई परिचित उन्हें पीजीआई लेकर गया। फिर रोहतक पुलिस भी मौके पर पहुंची।

कोचिंग इंस्टीट्यूट संचालक वीरेंद्र को जब पीजीआई में दाखिल कराया गया, उनकी हालत गंभीर थी। उन्हें 6 गोलियां मारी गई थी। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन देर रात करीब एक बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों को इस बारे में सूचित किया गया। परिजनों ने राहुल शर्मा नामक एक युवक पर हत्या का शक जताया है। परिजनों के मुताबिक इस युवक का वीरेंद्र के साथ रूपयों का लेनदेन था। यह युवक वीरेंद्र को धमकी दे चुका था। जिसके बाद वीरेंद्र ने उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया था। रोहतक पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर राहुल शर्मा के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर लिया है। हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे