मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पुस्तक का किया लोकार्पण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 4:13 PM (IST)

चंडीगढ़।यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि एक ऐसी किताब की रचना की गई है जो कि विदेशों में केैरियर बनाने की इच्छुक नर्सो को आकूपैशनल इंग्लिश टेस्ट (ओईटी) संबंधी सम्पूर्ण जानकारी देकर उनकी भरपूर मदद करेगी।’
सोमवार को यहां ओईटी टे्रनर, साफ्ट स्किल टे्रनर और कैरियर काऊंसलर गुरलीन खेैहरा द्वारा रचित आकूपैशनल इंग्लिश टेस्ट संबंधी किताब का लोकापर्ण करते हुये पंजाब के स्थानीय निकाय , पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह बहुत ही गौरव वाली बात है कि चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी पंजाब की इस सुपुत्री ने इस किताब की रचना की है जोकि नर्सिंग क्षेत्र में विदेशों में करियर बनाने के इच्छुक विशेषज्ञों के काफी सहायतामंद सिद्ध होगी।
इस अवसर पर गुरलीन खैहरा ने कहा कि ओईटी अंग्रेजी भाषा में ली जाने वाली एक ऐसी परीक्षा है जोकि आस्टे्रलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है। इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा को सुनने , पढऩे, लिखने और बोलने का मूल्याकंन किया जाता है। ध्यान देने योग्य बात है कि इस किताब में सम्मिलत किया गया समूचा पाठयक्रम उपरोक्त परीक्षा संबंधी सभी पक्षों का विवरण सहित जानकारी प्रदान करते हैं और इस किताब में सैंपल पेपर भी शामिल किये गये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे