स्कूली बच्चों ने उठाया बाल मेले का लुत्फ

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 3:31 PM (IST)

टोंक। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू की जयन्ती (बाल दिवस ) के अवसर पर मंगलवार को विवेकानन्द पब्लिक स्कूल, टोंक में भव्य बाल मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेकानन्द शिक्षा समिति के सचिव रमेश काला द्वारा फीता काटकर बाल मेले का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने की।

मीडिया प्रभारी सुनित कुमार जैन ने बताया कि विवेकानन्द हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन तैयार करके खाने-पीने की वस्तुओं कीे आकर्षक स्टालें लगाई गयी। विद्यालय में आयोजित बाल मेले में स्कूली बच्चों ने उल्लास के साथ लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बाल मेले में लकी ड्रॉ, पजल गेम, मॉस्क, हॉरर शो आदि का बच्चों ने जमकर आनन्द लिया। मेले में बच्चों व अभिभावकों की अच्छी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक इंजि. विवेक काला, अंग्रेजी माध्यम की प्रधानाचार्या मोनिका काला, रामनारायण बैरवा, मोअज़्ज़म अहमद, नीरज शर्मा, ज़हीर अहमद, गणपत तसेरा, हेमराज यादव, सिराजुद्दीन, हेतराज महावर, पवन महावर, नीरज नीमावत सहित विवेकानन्द हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे