देश की थोक महंगाई दर बढ़कर 3.59 फीसदी, सितंबर में 2.60 फीसदी था

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 3:15 PM (IST)

नई दिल्ली| थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 3.59 फीसदी रही है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय से मंगलवार को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, संशोधित आधार वर्ष 2011-12 के आधार पर थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) अक्टूबर में 3.59 फीसदी रहा, जबकि सितंबर में यह 2.60 फीसदी था।

मंत्रालय ने अक्टूबर की डब्ल्यूपीआई समीक्षा में कहा, "मासिक डब्ल्यूपीआई पर आधारित मुद्रास्फीति की सालाना दर अक्टूबर में 3.59 फीसदी (अनंतिम) रही, जबकि इसके पिछले महीने यह 2.60 फीसदी (अनंतिम) और पिछले साल के अक्टूबर में 1.27 फीसदी थी।"

समीक्षा में कहा गया है, "वित्त वर्ष में अब तक क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 2.03 प्रतिशत आंकी गई है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में क्रमिक वृद्धि के साथ मुद्रास्फीति दर 3.53 प्रतिशत थी।"

अगस्त में थोक मुद्रास्फीति 3.24 फीसदी थी और जुलाई में 1.88 फीसदी थी।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे