दाऊद इब्राहिम की तीनों संपत्तियां नीलाम, साढ़े 11 करोड़ में बिकी इमारतें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 2:02 PM (IST)

मुंबई।अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तीनों संपत्तियां मंगलवार को नीलाम हो गई।जानकारी के मुताबिक इसे एक ट्रस्ट ने खरीदा है। इन संपत्तियों में रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस शामिल है।


बता दें कि तीनों संपत्ति भिंडी बाजार में है।साढ़े 11 करोड़ में ये तीनों संपत्तियां एसयूबीटी यानि सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदी गई है।


चर्चगेट इालके के इंडियन मर्चेंट चैंबर में ये नीलामी प्रक्रिया रखी गई थी।

कुछ यूं बिकी दाउद की संपत्ति...

शबनम गेस्ट हाउस- 3.52 करोड़

रौनक अफरोज होटल- 4.53 करोड़

डांबरवाला बिल्डिंग- 3.53 करोड़



एसबीयूटी के प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, "हां, हमने निविदा दाखिल की थी और तीन संपत्तियों को नीलामी में खरीदा है, जो एसबीयूटी के पुनर्विकास के क्षेत्राधिकार में आती है। हम अब बाकी की औपचारिकताओं को पूरा करेंगे।"

ट्रस्ट द्वारा अधिगृहित की गई संपत्तियों में होटल रौनक अफरोज नाम का रेस्टोरेंट, जो दिल्ली जायका के नाम से भी जाना जाता है, शबनम गेस्ट हाउस और दामारवाला बिल्डिंग में छह फ्लैट शामिल हैं। ये सभी संपत्तियां भीड़भाड़ वाले भिंडी बाजार क्षेत्र में एक किलोमीटर के दायरे में स्थित हैं।

आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे