बुंदेलखंड: ‘पड़ताल विकास की’ कार्यक्रम शुरू करेगी मीडिया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 1:36 PM (IST)

बांदा। सूखे और दैवीय आपदाओं के दंश से जूझ रहे उत्तर प्रदेश के हिस्से वाले बुंदेलखंड़ में मीडिया का एक समूह ‘पड़ताल विकास की’ नामक कार्यक्रम 20 नवंबर से शुरू कर रहा है। इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया से जुड़़े पत्रकारों का दल समूचे बुंदेलखंड़ के गांवों में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों की पड़ताल और लोगों की समस्याएं संकलित कर उजागर करेंगे।

वरिष्ठ पत्रकार आर जयन ने सोमवार को बताया कि ‘समाचार एजेंसी ‘आईएएनएस’ और ‘पीटीआई’ के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न टीवी न्यूज चैनल और समाचार पत्रों से जुड़े जिलेवार पत्रकारों का समूह आगामी बीस नवंबर से बुंदेलखंड़ की सभी उन्नीस विधानसभा और चार लोकसभा सीटों में आने वाले गांवों में भ्रमण कर विधायकों और सांसदों एवं केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अब तक कराए गए विकास कार्यों के अलावा ग्रामीणों, मजलूमों, किसानों और शोषितों की जुनूनी समस्याओं का संकलन कर उजागर करेगा।’ उन्होंने बताया कि ‘बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, झांसी व ललितपुर जिलों में स्थानीय पत्रकारों के अलावा सामाजिकसंस्थाओं के कार्यकर्ताओं के अलावा बुद्धजीवियों को समूह में शामिल किया जाएगा।’ पत्रकार जयन के मुताबिक, ‘इस कार्यक्रम की शुरुआत बांदा जिले की नरैनी विधानसभा क्षेत्र के किसी एक गांव से होगी और यह पूर्णरूप से रचनात्मक श्रेणी का होगा। मीडिया समूह पूर्णतः निष्पक्ष संकलन कर इसे ‘जनता की आवाज’ बनाने की कोशिश करेगा।’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे