ATP फाइनल्स : गोफिन ने नडाल को दिखाया बाहर का रास्ता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 1:18 PM (IST)

लंदन। शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ओ2 एरीना में खेले गए अपने पहले ग्रुप मैच में हारकर एटीपी फाइनल्स-2017 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टूर्नामेंट के सातवीं वरीय डेविन गोफिन ने उलटफेर करते हुए स्पेन के दिग्गज नडाल को मात दी। सोमवार रात खेले गए इस मैच में बेल्जियम के खिलाफ गोफिन ने 16 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल को 7-6 (5), 6-7 (4), 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

गोफिन अपने करियर में दूसरी बार एटीपी फाइनल्स खेल रहे हैं। जीत के बाद एक बयान में उन्होंने कहा, मैं सच में बहुत खुश हूं। इस मैच का वातावरण सच में बेहद शानदार था। नडाल ने अपने करियर में 30 एटीपी वल्र्ड टूर मास्टर्स-1000 खिताब जीते हैं। हालांकि, उन्होंने अब तक एटीपी फाइनल्स का खिताब नहीं जीता और एक बार फिर वे इस टूर्नामेंट को जीतने से चूक गए।

उन्होंने कहा, मेरा सीजन समाप्त हो गया। मैंने इस टूर्नामेंट, शहर और खुद से एक वादा किया था। मैंने कड़ी मेहनत भी की। खेलने को तैयार होने के लिए मैंने तैयारियां भी की, लेकिन मैं सच में तैयार नहीं था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एटीपी रैंकिंग : नडाल शीर्ष पर कायम

मेड्रिड।
स्पेन के राफेल नडाल ने सोमवार को जारी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) रैंकिंग में अपना पहला स्थान कायम रखा है। वे 10645 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने भी अपना दूसरा स्थान कायम रखा है। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे स्थान पर हैं। वहीं आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

क्रोएशिया के मारिन सिलिक, बुल्गारिया के ग्रीगोर दिमित्रोव, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका सातवें, बेल्जियम के डेविड गोफिन आठवें, अमेरिका जैक सोक नौवें और स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता 10वें स्थान पर कायम हैं। ग्रीस के पाब्लो कुएवास छह स्थान की छलांग के साथ 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने ली चुटकी, तो रॉस टेलर ने कुछ यूं दिया जवाब