60 साल में पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका इटली

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 1:05 PM (IST)

मिलान। चार बार का चैंपियन इटली 60 साल में पहली बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका। इटली को स्वीडन के हाथों प्लेऑफ में हार मिली। इस हार का मतलब यह है कि 1958 के बाद पहली बार विश्व कप में अजुरी नाम से मशहूर इटली की टीम को खेलते नहीं देखा जा सकेगा। स्वीडन ने इटली को 0-0 से ड्रॉ पर रोका।

अपने फुटबॉल इतिहास में इटली की टीम दूसरी बार फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। प्लेऑफ के पहले चरण में मिडफील्डर जैकब जोहानसन के गोल ने स्वीडन को 1-0 से जीत दिलाई थी। विश्व कप में पहुंचने के लिए इटली को अपने घर में किसी भी हालत में स्वीडन को कम से कम 2-0 के अंतर से हराना था लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी।

इटली की नाकामयाबी का मतलब यह है कि स्वीडन की टीम 2006 के बाद पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। विश्व कप का आयोजन 2018 में रूस में होना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विश्व कप क्वालीफायर में घाना ने मिस्र से खेला ड्रॉ

अकरा (घाना)।
घाना ने 2018 फीफा विश्व कप क्वालीफाईंग अभियान का समापन क्वालीफायर के अंतिम चरण में मिस्र से 1-1 से ड्रॉ खेलकर किया। महमूद शिकबाला ने रविवार को केप कोस्ट शर में हुए मैच के 61वें मिनट में गोल दाग के मिस्र को बढ़त दिला दी। घाना के एडविन ग्यासी ने 64वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी। मिस्र अगले वर्ष होने वाले विश्व कप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन इस ड्रॉ के बाद लगातार चौथी बार विश्व कप में खेलने के घाना के सपने को तगड़ा झटका लगा है।

मिस्र आखिरी बार 1990 में विश्व कप में खेला था। घाना के कोच क्वीसी अप्पीया ने यहां मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम जानते थे कि हम विश्व में जगह नहीं बना पाएंगे। इसलिए मैं खिलाडिय़ों को मौका देना चाहता था ताकि मैं देख सकूं कि वह 2019 में टीम में क्या नया ला सकते है। इस हार के साथ घाना ग्रुप ई में सात अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।

ये भी पढ़ें - ...तो इस दिग्गज को पछाड़ दूसरे स्थान पर आएंगे विराट कोहली