प्रदेश के 6 संभागों में खुलेंगे 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 11:22 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में 30 सालों के बाद मेडिकल कॉलेजों के अधीन 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज खुलने जा रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो अगले सत्र से ये कॉलेज खुल जाएंगे। इनमें डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज संचालित होंगे। सिर्फ केन्द्र सरकार से मंजूरी का इंतजार है। इसका प्रस्ताव मेडिकल शिक्षा विभाग की ओर से केन्द्र सरकार के फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली को भेजा जा चुका है। 7 नए सरकारी फार्मेसी कॉलेज प्रदेश के एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा व झालावाड़ में खोलने का प्रस्ताव है। इन कॉलेजों के खोलने में केन्द्र व राज्य सरकार का सहयोग रहेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगले शिक्षा सत्र से मिल सकती है सौगात

मेडिकल शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) कम संयुक्त सचिव बचनेश कुमार अग्रवाल की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेजा जा चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले शिक्षा सत्र वर्ष 2018-19 से एसएमएस जयपुर, जेएलएन अजमेर, एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर, आरएनटी उदयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर, सरकारी कॉलेज कोटा व झालावाड़ में डिप्लोमा डिग्री के साथ पीजी कोर्सेज प्रारंभ होने की संभावना है। क्योंकि सातों मेडिकल कॉलेजों में अस्थायी तौर पर शुरू करने के लिए भवन, लैब स्टाफ मौजूद है।


ये भी पढ़ें - यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह

सिर्फ एक ही सरकारी फार्मेसी संस्थान

प्रदेश में एकमात्र सरकारी फार्मेसी संस्थान जयपुर में एसएमएस अस्पताल परिसर स्थित पब्लिक हैल्थ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के नाम से चल रहा है। सरकार की अनदेखी के चलते डिप्लोमा से डिग्री में अपग्रेड नहीं होने से बैचलर इन फार्मेसी के लिए निजी संस्थानों में महंगी फीस देकर पढ़ने को मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....