मनीला में 12वें पूर्वी एशिया सम्मेलन का आगाज,सुरक्षा-व्यापार के मुद्दों पर चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 14 नवम्बर 2017, 10:45 AM (IST)

मनीला | फिलीपींस की राजधानी मनीला में मंगलवार को 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। सम्मेलन में शामिल होने वाले वैश्विक नेता मुख्य रूप से सुरक्षा और व्यापार के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शामिल हैं।

दक्षिण-पूर्वी एशिया से फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते, म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियेन लूंग सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं।

हालांकि, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि सम्मेलन में म्यांमार में जारी रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यक संकट से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा या नहीं जो सू की के लिए विवादास्पद मुद्दा है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता सू की की इस संकट का समाधान करने के लिए पर्याप्त कार्रवाई न करने का आरोप लगा है।

आसियान सदस्य देशों, अन्य आमंत्रित राष्ट्रों और साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों पर द्विपक्षीय बैठकें शुरू की।

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच मंगलवार को आसियान प्लस थ्री बैठक और साथ ही ब्लॉक की कनाडा, भारत और यूरोपीय संघ के साथ मिलकर द्विपक्षीय बैठकें होंगी।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे