सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए रोड सेफ्टी का इंटरनेशनल अवार्ड यूनूस खान को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 11:29 PM (IST)

जयपुर। इंटरनेशनल रोड फेडरेशन जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड द्वारा मंगलवार, 14 नवम्बर को राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान को ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन रोड सेफ्टी अवार्ड 2017’ प्रदान किया जाएगा। खान को यह पुरस्कार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में होने वाले आईआरएफ वल्र्ड रोड मीटिंग-2017 के उद्घाटन सत्र में प्रदान किया जाएगा।फेडरेशन के अध्यक्ष के.के.कपिला ने बताया कि सड़क सुरक्षा पर मंत्री समूह के अध्यक्ष खान को यह अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार ग्लोबल विषय रोड सेफ्टी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान किया जा रहा है। खान को यह पुरस्कार बोस्निया, हर्जेगोविना, बुरूंडी, केनेडा, फिनलैण्ड, लग्जम्बर्ग, रूस एवं विश्वभर से आए क्षेत्र के विशिष्ट अतिथियों के समक्ष दिया जाएगा।
खान ने सोमवार को होटल इम्पीरियल में विभिन्न देशों के परिवहन मंत्रियों के लिए भारत में पहली बार आयोजित ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स फोरम’ में हिस्सा लिया एवं विभिन्न देशों में सड़क सुरक्षा के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बाद में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि फोरम में करीब 10 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तुतीकरण से काफी जानकारियां मिलीं हैं। दिनभर की चर्चा के बाद ‘दिल्ली डेक्लेरेशन’ भी जारी किया गया है। राजस्थान को पिछले चार साल में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर मंगलवार को अन्तराष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाना उत्साहवद्र्धक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खान ने बताया कि राजस्थान में गत वर्ष की तुलना में 2000 दुर्घटनाएं कम हुईं हैं, घायलों की संख्या में 1006 की कमी आई है और तुलनात्मक रूप से 45 मौतें कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि जब हर राज्य में दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है, राजस्थान एकमात्र राज्य है जो इसमें कमी लाने में सफल हुआ है। उन्होंने इस टे्रण्ड को जारी रखते हुए इसमें कमी लाने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। खान ने कहा कि हालांकि अभी भारत को इस क्षेत्र सफलता के लिए विदेशों की तुलना में समय लगेगा। ब्राजीलिया डिक्लेरेशन के अनुसार 2020 में 50 प्रतिशत तक दुर्घटनाएं कम करने के लिए सभी के सम्मलित प्रयास जरूरी हैंं।

यह भी पढ़े : यहां बहन सेहरा बांध, ब्याह कर लाती है भाभी