सिटी पैलेस में दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट फिल्म फेस्टिवल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 10:40 PM (IST)

जयपुर। सिटी पैलेस जयपुर में 14 एवं 15 नवम्बर को दो दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाली वर्कशॉप का उद्देश्य जयपुर के लगभग 200 विद्यार्थियों को ब्लू पाॅटरी एवं ब्लाॅक प्रिंन्टिग की कला को सिखाना है। इस कार्यशाला का आयोजन महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय म्यूजियम की सहभागिता में किया जा रहा है। म्यूजियम का लक्ष्य आर्ट एवं क्राफ्ट के संदर्भ में जयपुर के इतिहास, विज्ञान एवं स्थापत्य को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योर एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित नीरजा आर्ट्स की श्रीमती लीला बोर्दिया राजस्थान के ब्लू पाॅटरी पर जानकारी देंगी। इसके साथ ही ब्लू पाॅटरी पर एक फिल्म का प्रदर्षन भी किया जाएगा। इसके पश्चात् एक कार्यषाला आयोजित की जाएगी जिसमें जयपुर के विशेषज्ञ कारीगर इस अनूठी कला को सिखाएंगे। इस अवसर पर स्टोरी लूम फिल्म्स की को-फाउंडरर्स और मैनेजिंग पार्टनर्स सुश्री निधि कामथ और सुश्री केया वासवानी द्वारा ब्लाॅक प्रिन्टिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही ब्लाॅक प्रिन्टिंग पर एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।
प्रतिभागी स्कूलों में संस्कार, एम.जी.डी., एस.आर.एन. इन्टरनेषनल, एस.वी. पब्लिक स्कूल, आई.पी.एच.एस शांति एषियाटिक, भारतीय भवन, एषियन वल्र्ड, डिफेन्स पब्लिक स्कूल, एम.जी.पी.एस, सेन्ट एडमण्ड्स, वी.एस.के.पी और एम.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं। फिल्म शो का प्रदर्षन बैक्वेट हाॅल में प्रातः 9.00 बजे किया जाएगा जबकि कार्यशाला सर्वतोभवन पर प्रातः 11.30 बजे आरम्भ होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे