प्रसार भारती की दीवार देने लगी विश्व शांति का संदेश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 9:11 PM (IST)

कोटा। रिक्रिएटिंग कोटा स्ट्रीट आर्ट फेस्टिवल के तहत सोमवार को प्रसार भारती कार्यालय की दीवार पर जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की पहल एवं लायन्स क्लब टेक्नो के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा अपनी भावना के रूप में विश्व शांति का संदेश देते हुए आकर्षक चित्रकारी की।

रिक्रिएटिंग कोटा केम्पेन के सदस्य जे.पी.महावर ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा दो दिन तक चित्रकारी कर सम्पूर्ण दीवार पर शांति के प्रतीक कबूतर, जैतून एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित चित्र बनाये गये। विद्यार्थियों के उत्साह के लिए यूआईटी अध्यक्ष रामकुमार मेहता ने उपस्थित रहकर पेंटिंग की सराहना की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उपसचिव कीर्ती राठौड से भी बच्चों को पेंटिंग करते देखकर रहा नहीं गया और अपने मन के उद्गारों को चित्रों का रूप देने लगी। लायन्स क्लब टेक्नो की अध्यक्ष रजनी गुप्ता एवं सदस्य नीरज गुप्ता, मंजू गुप्ता, निधि गुप्ता, दीपक गुप्ता, ए.के.गोयल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आवष्यक संसाधन उपलब्ध कराये तथा पेंटिंग बनाने में सहयोग किया।

ये भी पढ़ें - यहां परियों सी खूबसूरती के साथ नजर आती है बहादुरी