सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को दूर करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 8:39 PM (IST)

कोटा। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य स्वामी सदानन्द महाराज ने कहा कि अधिकारी सफाई कार्मिकों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ समय पर प्रदान करते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करें।

वे सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित टैगोर हॉल में जिले के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सफाई कर्मचारियों को दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सफाई के कार्य में लगे हुए कार्मिकों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाओं लागू कर उनके जीवन स्तर में सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है। अधिकारीगण योजनाओं की सफल क्रियान्विती कर पात्र परिवारो को लाभान्वित करें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियोे को सभी उच्च मा. स्तरीय शिक्षण संस्थाओं में सफाई कर्मचारी की स्थाई नियुक्ति के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि देश में स्वच्छता अभियान चला रखा है। इसमें सफाई कर्मियों की महति भूमिका है।

उन्हें सरकार द्वारा देय सुविधाओं, सफाई के समय उपयोग में लिये जाने वाले संसाधनों की उपलब्धता कराये जिससे स्वस्थ्य पर विपरित प्रभाव नहीं पडें। उन्होंने पुलिस विभाग में थाना स्तर पर सफाई कर्मी की आवष्यकता बताते हुए इसके प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देष दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे