महिला के साथ वीडियो वायरल होने पर बोले हार्दिक, गंदी राजनीति की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 नवम्बर 2017, 6:40 PM (IST)

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार परवान चढऩे के साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच सोमवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल की एक कथित सीडी जारी हो गई। यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो में किसी होटल के रूम में हार्दिक एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही सियासत भी तेज हो गई है।

हार्दिक का इस वीडियो के बारे में कहना है कि यह नारी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली बात है। बात साफ है कि गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। हार्दिक पटेल ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह विडियो इसी साल 16 मई को शूट किया गया है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हार्दिक ने कहा है कि अगर मैं इसमें होता तो सीना ठोककर स्वीकार करता। हार्दिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, अब गंदी राजनीति की शुरुआत हो गई है। मुझे बदनाम कर लो कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन गुजरात की महिलाओं का अपमान किया जा रहा है। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने पिछले हफ्ते ही आशंका जताई थी कि चुनाव से पहले उनकी अश्लील सीडी सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें - इस देवस्थान पर चट्टानें भी झुकाती हैं श्रद्धा से सिर